बच्चों का जीविका पथ
तुम थे पहले दाल चने की ,
हमने बना दिया है बेसन
मीठे या नमकीन बनोगे ,
इसका निर्णय अब लोगे तुम
गाठिया,सेव ,फाफड़े बनकर
चाहोगे तुम स्वाद लुटाना
या कि ढोकले और खांडवी
गरम पकोड़े से बन जाना
मीठा मोहन थाल बनो तो
गरम आंच में तपना होगा
मोतीचूर अगर बनना है ,
पहले बूंदी बनना होगा
बेसन के लड्डू बन कर के
प्रभु प्रसाद बनना चाहोगे
या फिर कढ़ी, बेसनी रोटी
या चीला बन सुख पाओगे
बन सकते हो छप्पन व्यंजन
सबका होगा स्वाद सुहाना
रूप कोई सा भी ले लेना ,
लेकिन सबके मन तुम भाना
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।