दर्शन करने राम का,चलो अयोध्या धाम
प्रीत लगा लो राम से,बन जाएंगे काम
राम है सबके स्वामी
राम है अंतर्यामी
राम है सबको प्यारे
राम है तारण हारे
राम है भाग्य विधाता
राम है मुक्ति दाता
राम है राजीव लोचन
राम है संकट मोचन
राम सुमरन फलदायक
राम है सबके नायक
राम की छवि है सुंदर
राम पूजित है घर-घर
राम आदर्श पुरुष है
हाथ में लिए धनुष है
राम है राक्षस हंता
बचाए साधु संता
राम है दशरथ नंदन
राम का करिए वंदन
आज्ञा मानी पिता की, चले गए बनवास
राजपाठ को छोड़कर,अपनाया सन्यास
राम का नाम धन्य है
न इन सा कोई अन्य है
हुआ जो नहीं राम का
रहा ना किसी काम का
राम कौशल्या नंदन
राम है कष्ट निकंदन
राम सुख शांति दाता
राम लक्ष्मण के भ्राता
राम जी सियापति है
राम बिन नही गति है
राम का नाम पुकारो
साथ हनुमान पुकारो
पवनसुत पीड़ हरेंगे
दूर सब कष्ट करेंगे
राम के गुण तुम गाओ
कृपा हनुमत की पाओ
सुखों में होगी वृद्धि
मिलेगी रिद्धि सिद्धि
परम भक्त हैं राम के, अंजनी पुत्र हनुमान
बसते जिनके हृदय में,मां सीता और राम
राम है धर्म परायण
राम ने मारा रावण
ताड़का मारी उनने
अहिल्या तारी उनने
बेर शबरी के खाए
राज्य सुग्रीव दिलाए
सफल जो जीवन करना
राम को सदा सुमरना
राम का नाम पुकारो
सुबह और शाम पुकारो
राम का कीर्तन कर लो
पुण्य से झोली भर लो
राम में अद्भुत शक्ति
करो तुम उनकी भक्ति
राम की करो तपस्या
रहे ना कोई समस्या
हमारे रामलला है
सभी का करे भला है
सच्चे मन से लगाओ,राम नाम से नेह
चौरासी तर जाओगे ,बिना किसी संदेह
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।