पृष्ठ

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

वो नरेंदर -ये नरेन्दर

        वो नरेंदर -ये नरेन्दर

था एक नरेंदर ,शिकागो ,जाकर के जिसने दिया ज्ञान
उस तेजोमय तपस्वी का ,छा गया ,विवेकानंद  नाम
भगवां वस्त्रों में सजा हुआ ,माथे पर बांधा था साफा
होगया अमरिका मन्त्रमुग्ध,लख उसके चेहरे की आभा
एक ये नरेंद्र है भारत का ,हर जगह बढ़ा जो रहा मान
छा गया वहां ,ये जहाँ गया ,नेपाल भले हो या जापान
अमरीका में भी इसका जादू ,सर पर चढ़ कर बोलेगा
जब बहा प्यार की गंगा ,सबके मन की गांठे खोलेगा
भारत की शान बढ़ाएगा ,भारत का डंका गूंजेगा
अमरीका में 'मोदी मोदी 'का नारा हर घर गूंजेगा

मदन मोहन बाहेती 'घोटू'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।