पृष्ठ

रविवार, 6 अप्रैल 2014

अच्छा कल बात करना

   अच्छा कल बात करना

मेरी माँ और मेरी मासी
एक की उम्र बानवे,एक कि अठ्ठासी
दोनों अलग अलग अकेली
एक दुसरे को फोन करती है डेली
उनकी बातचीत कुछ होती है ऐसी
और तुम हो कैसी और मैं हूँ कैसी
तबियत ठीक है ना,कैसे है हालचाल
बहू बेटे ,रखते है ना ख्याल
सबकी चिंताएं मन में बसी हुई है
मोह माया के जाल में फंसी हुई है
और इधर उधर की बातें करने के बाद
रोज होता है उनका संवाद
क्या करें बहन ,मन नहीं लगता है
बड़ी ही मुश्किल से वक़्त कटता है
दिन भर क्या करें,बैठे  ठाले
इतनी उम्र हो गयी,अब तो राम उठाले
क्या करें ,मौत ही नहीं आती  ,एक दिन है मरना
पल भर का भरोसा नहीं पर कहती है,
अच्छा कल बात करना

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।