पृष्ठ

रविवार, 7 अप्रैल 2013

शहद का छत्ता

           शहद का छत्ता

राहुल बाबा ने दिया ,बहुत सही सन्देश
छत्ता है ये   शहद का ,    तेरा मेरा देश 
तेरा मेरा देश   और  जनता  मधुमख्खी
बूँद बूँद दे टैक्स  ,शहद  से इसको भरती 
कह 'घोटू' कविराय  और ये सत्ता वाले
शहद चुरा कर सारा ,स्विस बेंकों में डाले
घोटू

2 टिप्‍पणियां:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।