पृष्ठ

गुरुवार, 17 नवंबर 2011

पेट्रोल के दाम

पेट्रोल के दाम
-----------------
हमने पेट्रोल के दाम बढ़ाये,
लेकिन ममता के दबाब में,
'रोल बेक' नहीं किया
बल्कि कुछ दिनों बाद,
दाम घटा कर,
जनता को,'राहत का पैकेज' दिया
ये राजनीती का दाव है
आने वाला चुनाव है

मदन मोहन बाहेती 'घोटू'

2 टिप्‍पणियां:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।