पृष्ठ

रविवार, 16 अक्टूबर 2011

अपहरण


अपहरण

---------
जो अपनी बहन के अपहरण का
 बदला लेने के लिये,
पृथ्वीराज को हरवा दे,
उसे जयचंद कहते है
और जो खुद अपने मित्र अर्जुन के साथ,
अपनी बहन सुभद्रा को   भगवा दे,
उसे श्रीकृष्ण कहते है
लोगों की सोच में,
या अपहरण अपहरण में कितना अंतर है

मदन मोहन बहेती 'घोटू;

4 टिप्‍पणियां:

  1. .
    बहुत सुन्दर,प्रभावी रचना , बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर , सार्थक प्रस्तुति,आभार.

    कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारने का कष्ट करें .

    जवाब देंहटाएं
  3. दोनों ही अपहरणों में उतना ही अंतर है जितना जयचंद और सरी कृष्ण मे।
    सुंदर प्रस्तुति
    My Blog: Life is Just a Life
    My Blog: My Clicks
    .

    जवाब देंहटाएं

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।