पृष्ठ

सोमवार, 7 अगस्त 2023

बढ़ती उम्र 

बढ़ने लगती है उमर ,बुढ़ापा जब पीछे पड़ जाता है 
तन में तनाव जब घट जाता,मन में तनाव बढ़ जाता है

जब पूंजी जमा जवानी की , हाथों से खिसकने लगती है 
मंदिम होती मन की सरगम और सांस सिसकने लगती है 
हरदम उछाल लेने वाला ,दिल ठंडी सांसे भरता है 
इंसान परेशान हो जाता ,घुट घुट कर जीता मरता है 
रह रह कर उसे सताता है, ऐसा बुखार चढ़ जाता है 
बढ़ने लगती है उमर ,बुढ़ापा जब पीछे पड़ जाता है 

कृषकाय आदमी हो जाता, धीरज भी देता साथ नहीं 
जो कभी जवानी में होती ,रह जाती है वह बात नहीं 
महसूस किया करता अक्सर है वह अपने को ठगा ठगा 
विचलित रहता, ना रख सकता, वह किसी काम में ध्यान लगा 
बढ़ जाती शकर रक्त में है, ब्लड प्रेशर भी चढ़ जाता है 
बढ़ने लगती है उमर बुढ़ापा जब पीछे पड़ जाता है

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।