पृष्ठ

रविवार, 20 अगस्त 2023

जय जय शंकर भोले नाथ
जय जय शंभू भोले नाथ
हे त्रिपुरारी, कृपा तुम्हारी, बनी रहे दिन रात  
जय जय शंकर भोले नाथ
जय जय शंभू भोलेनाथ 

हर कोई बोले, बम बम भोले
प्रेम से बोले, बम बम भोले

हे शंकर, बाघाम्बर धारी 
करूं आपकी पूजा न्यारी
दूध दही घी शहद शर्करा
गंगाजल से पात्र है भरा
बिलपत्तर और भांग की बूटी
अभिषेक की रीति अनूठी
अर्पित करूं पुष्प की माला और नमाऊं माथ
जय जय शंकर भोले नाथ
जय जय शंभू भोले नाथ

हर कोई बोले, बम बम भोले
प्रेम से बोले, बम बम भोले 

हे कैलाशी, काशी वासी
हे शंभू तुम हो अविनाशी
सर्प गले ,सर चंदा सजता 
डम डम डम डम डमरू बजता 
महिमा है तुम्हारी न्यारी
नंदी पर तुम करो सवारी 
डूबे रहते सदा ध्यान मे और त्रिशूल है साथ 
जय जय शंकर भोले नाथ 
जय जय शंभू भोले नाथ 

हर कोई बोले, बम बम भोले
प्रेम से बोले, बम बम भोले

आदिदेव तुम महादेव हो
सब देवों के तुम्ही देव हो
रमी भभूति तन सब अंगा
सर पर जटा, निकलती गंगा
तुम्हे पूजती दुनिया सारी
प्रभु तुम हो भोले भंडारी 
देने आशीर्वाद हमेशा, उठे तुम्हारा हाथ 
जय जय शंकर भोले नाथ
जय जय शंभू भोलेनाथ 

हर कोई बोले, बम बम भोले
प्रेम से बोले,बम बम भोले 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।