पृष्ठ

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

Fwd:

e3ALEct8QpG21D6pj07NTr:APA91bEROokznBNBEdbVeP8tQxcWop8_roT7FxXtToWGewfPLTR-28A4wHqsh_3jVUYuVkh5QASrpZJ35i7tIR3TSQSr-vbHa4Qa_mSs5IWklnredqH74rKR0KxWqJLs30q-rhBC-mAR

---------- Forwarded message -


मैं अस्सी का
 
अब मैं बूढ़ा बैल हो गया ,नहीं काम का हूँ किसका
आज हुआ हूँ  मैं अस्सी का ,जन्मा सन बय्यालीस का

धीरे धीरे  बदल गए सन ,और सदी भी बदल गयी
बीता बचपन,आयी जवानी ,वो भी हाथ से निकल गयी
गयी लुनाई ,झुर्री  छायी ,बदन मेरा बेहाल  हुआ
जोश गया और होश गया और मैं बेसुर ,बेताल हुआ
सब है मुझसे ,नज़र बचाते ,ना उसका मैं ना इसका
आज हुआ मैं हूँ अस्सी का ,जन्मा सन बय्यालीस का

 अनुभव में समृद्ध वृद्ध मैं ,लेकिन मेरी कदर नहीं
मैंने जिनको पाला पोसा ,वो भी  लेते खबर नहीं
नहीं किसी से कोई अपेक्षा ,किन्तु उपेक्षित सा बन के
काट रहा ,अपनी बुढ़िया संग ,बचेखुचे दिन जीवन के
उन सब का मैं आभारी हूँ ,प्यार मिला जब भी जिसका
आज हुआ हूँ मैं अस्सी का ,जन्म सन बय्यालीस का

बढ़ी उमरिया ,चुरा ले गयी ,चैन सभी मेरे मन का
अरमानो का बना घोंसला ,आज हुआ तिनका तिनका
यादों के सागर में मन की ,नैया डगमग करती है
राम भरोसे ,धीरे धीरे ,अब वो तट को बढ़ती है
मृत्यु दिवस तय है नियति का,कोई नहीं सकता खिसका
आज हुआ हूँ मैं अस्सी का ,जन्मा सन बय्यालीस का

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '

1 टिप्पणी:

  1. Casino Las Vegas - Mapyro
    Find your way around the Casino at 부천 출장안마 Casino Las Vegas, a fun, 전라남도 출장마사지 friendly place to play and 성남 출장샵 win! Casino. Casino Las Vegas Map. Casino Las Vegas. Casino Las Vegas Map. Casino 화성 출장샵 Las Vegas. Casino 경기도 출장안마 Las Vegas.

    जवाब देंहटाएं

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।