पृष्ठ

बुधवार, 16 जून 2021

बारिश के मौसम में

सावन की रिमझिम में चाय की चुस्की हो ,
गरम पकोड़े के संग, सांझ वह सुहानी हो 
चाट के ठेले पर आलू की टिक्की हो ,
और गोलगप्पे संग,खटमिठ्ठा पानी हो
भुना हुआ भुट्टा हो, ताज़ा और गरम गरम,
सोंधी सी खुशबू का, मज़ा और ही आता
गरम गरम हलवा हो और साथ में पापड़,
काबू फिर जिव्हा पर,कोई ना रख पाता
मिले समोसे के संग, जलेबियां गरम गरम,
हर लम्हा रोमांटिक, प्यारा हो फुरसत का
सुन्दर सी रसवंती, प्रेमप्रिया हो संग में
तो फिर इस दुनिया में,सुख आए जन्नत का

मदन मोहन बाहेती घोटू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।