पृष्ठ

सोमवार, 22 मार्च 2021

आओ ,तुरपाई करें

जाने अनजाने  हुई गलतियों की ,
आओ भरपाई करें
उधड़ते हुये रिश्तों को ,फिर से मजबूत करने ,
थोड़ी सिलाई करें
आओ तुरपाई करें

आपकी कोई बात ,अगर चोंट पहुंचाती ,
किसी के दिल को गड़ती है
तो माफ़ी मांग लेने से आप छोटे नहीं होते ,
आपकी गरिमा बढ़ती है
बेहतर है हम अपनी जुबान पर काबू रखें ,
किसी का दिल न दुखाएं
और ये कोशिश करें ,अगर आ सकते है ,
किसी के काम आयें
किसी के  घावों पर ,प्यार का मलहम लगा ,
रिसते हुए जख्मों को भरें
आओ हम तुरपाई करें
 
नेकी कर भूल जायें ,किसी को दिखलाने ,
नहीं उसका शोर करें
दूसरों की अच्छाइयों और अपनी बुराइयों पर,
अच्छी तरह गौर करें
सबके प्रति अपने मन में ,दया की भावना  ,
और प्यार भरपूर रखें
और हमेशा खुद को ,घमंड की आहट से  
भी बहुत दूर रखें
भूल कर भी ,किसी के सामने ,किसी की ना ,
कोई भी बुराई करें
आओ तुरपाई करें

मदन मोहन बाहेती'घोटू '


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।