पृष्ठ

मंगलवार, 23 मार्च 2021

हेमोग्लोबिन

ये सच है कि उमर सारी ,रहा बीबी से मैं डर कर
कहा उसने वो सच माना, उठाया ना कभी भी सर
दबा मैं रौब में इतना ,करी बस उसकी हाँ में हाँ
नहीं मुझमे थी ये हिम्मत ,कभी उससे मैं लूँ लोहा
हुआ कमजोर इतना कि ,परीक्षण खूं का करवाया
रपट आयी तो ये पाया ,लोह का तत्व ,कम आया
इसलिए दोस्तों मेरे ,मुझे तुमसे ये कहना  है
रहो मत डर के बीबी से ,अगर जो स्वस्थ रहना है
जो लोहा लेने बीबी से ,की तुममे आ गयी हिम्मत
बढ़ेगा खून में लोहा ,रहेगी ठीक फिर  सेहत

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '

1 टिप्पणी:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।