पृष्ठ

सोमवार, 13 जुलाई 2020

खटास

रिश्तों में आने लगे ,थोड़ी अगर खटास
दूध प्रेम का लाइए ,जरा निवाया ,खास
ज़रा निवाया ख़ास , खटाई उसमें डालो
नया मिलेगा स्वाद ,दही तुम अगर जमालो
मिले हृदय से हृदय ,स्निघ्ता हो मख्खन की
बनी रहे आपस में प्रेम भावना  मन की

घोटू 

1 टिप्पणी:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।