विराट
मेरा विराट है ये
क्रिकेट सम्राट है ये
खिलाडी है धुरंधर
जोश है जिसके अंदर
नहीं कोई से डरता
रनो की बारिश करता
खेलता है जब जमकर
देखते है सब थमकर
मेरा विराट है ये
क्रिकेट सम्राट है ये
सभी का प्यारा है ये,खिलाड़ी सबसे सुन्दर
दनादन मस्त कलंदर ,दनादन मस्त कलंदर
इरादे इसके पक्के
मारता चौके,छक्के
कापने लगता दुश्मन
हांफने लगता दुश्मन
खेलता है जब जमकर
देखते है सब थम कर
मेरा विराट है ये
क्रिकेट सम्राट है ये
खड़ा जब ये करता है ,रनो का एक समन्दर
दनादन मस्त कलंदर,दनादन मस्त कलंदर
शेर बन जाते बिल्ली
उड़े जब उनकी गिल्ली
क्रिकेट का ये दीवाना
खिलाड़ी बड़ा सयाना
खेलता है जब जमकर
देखते है सब थमकर
मेरा विराट है ये
क्रिकेट सम्राट है ये
सेन्चुरी मारा करता,मिले जब कोई अवसर
दनादन मस्त कलंदर,दनादन मस्त कलंदर
क्रिकेट की जान है ये
देश की शान है ये
जहाँ भी जाकर खेले
रनो की बारिश पेले
मेरा विराट है ये
क्रिकेट सम्राट है ये
खेलता है जब जमकर
देखते है सब थमकर
सभी से रखे बनाकर ,खिलाडी सबसे सुन्दर
दनादन मस्त कलंदर,दनादन मस्त कलंदर
टेस्ट हो या फिर वनडे
इसके आगे सब ठन्डे
कोई ना आगे ठहरे
जीत का झंडा फहरे
मेरा विराट है ये
क्रिकेट सम्राट है ये
खेलता है जब जमकर
देखते है सब थमकर
ट्वेंटी ट्वेंटी में भी ,कोई ना इससे बेहतर
दनादन मस्त कलंदर ,दनादन मस्त कलंदर
ले गयी दिल है उसका
मिल गयी उसे अनुष्का
सेन्चुरी मारी लव ने
बना दी जोड़ी रब ने
रनो सी खुशियां बरसे
जिंदगी उनकी हरषे
दुआ है ये हम सबकी
मेहर हो उन पर रब की
प्यार में डूबे रह कर
रहे ये खुश जीवन भर
दनादन मस्त कलंदर ,दनादन मस्त कलंदर
मदन मोहन बाहेती'घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।