बूढ़े भी कुछ कम नहीं
क्या जवानों ने ही ठेका ले रखा ,
आशिक़ी का,बूढ़े भी कुछ कम नहीं
बूढ़े सीने में भी है दिल धड़कता ,
बूढ़े तन में होता है क्या दम नहीं
जवानी में बहुत मारी फ़ाक्ता ,
अनुभव से काबलियत आ गयी ,
बात ये दीगर है ,पतझड़ आ गया ,
रहा पहले जैसा अब मौसम नहीं
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।