त्रिदेव और त्रिदेवी
है ब्रह्मा कर्ता सृष्टी के ,कराते काम सब हमसे ,
सरस्वती ज्ञान की देवी,सभी अज्ञान हरती है
देव विष्णुजी भर्ता है,करें सबका भरण पोषण ,
लक्ष्मी देवी धन की है, हमें संपन्न करती है
और शंकरजी हर्ता है,हरे सब मुश्किलें ,सबकी ,
और माँ दुर्गा देवी है ,सभी को देती है शक्ती
ये तीनो देवता ,देवी,चलाते चक्र जीवन का,
है कर्ता ,भर्ता ,हर्ता ये,इन्ही की हम करें भक्ति
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
है ब्रह्मा कर्ता सृष्टी के ,कराते काम सब हमसे ,
सरस्वती ज्ञान की देवी,सभी अज्ञान हरती है
देव विष्णुजी भर्ता है,करें सबका भरण पोषण ,
लक्ष्मी देवी धन की है, हमें संपन्न करती है
और शंकरजी हर्ता है,हरे सब मुश्किलें ,सबकी ,
और माँ दुर्गा देवी है ,सभी को देती है शक्ती
ये तीनो देवता ,देवी,चलाते चक्र जीवन का,
है कर्ता ,भर्ता ,हर्ता ये,इन्ही की हम करें भक्ति
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।