नव निर्माण
धराशायी पुरानी जब ,इमारत कोई होती है ,
तभी तो उस जगह फिर से ,नया निर्माण होता है
बिना पतझड़ ,नयी कोंपल ,नहीं आती है वृक्षों पर,
अँधेरी रात ढलती तब ,सुबह का भान होता है
फसल पक जाती,कट जाती,तभी फसलें नयी आती,
बीज से वृक्ष ,वृक्ष से फल ,फलों से बीज होते है
कोई जाता,कोई आता,यही है चक्र जीवन का ,
कभी सुख है कभी दुःख है ,कभी हम हँसते ,रोते है
जहाँ जितनी अधिक गहरी ,बनी बुनियाद होती है ,
वहां उतनी अधिक ऊंची ,बना करती इमारत है
चाह जितनी अधिक गहरी ,किसी की दिल में होती है ,
उतनी ज्यादा अधिक ऊंची ,चढ़ा करती मोहब्बत है
कोई ऊपर को चढ़ता है ,कोई नीचे उतरता है ,
ये तुम पर है ,चढ़ो,उतरो ,वही सोपान होता है
धराशायी पुरानी जब ,इमारत कोई होती है ,
तभी तो उस जगह फिर से ,नया निर्माण होता है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
धराशायी पुरानी जब ,इमारत कोई होती है ,
तभी तो उस जगह फिर से ,नया निर्माण होता है
बिना पतझड़ ,नयी कोंपल ,नहीं आती है वृक्षों पर,
अँधेरी रात ढलती तब ,सुबह का भान होता है
फसल पक जाती,कट जाती,तभी फसलें नयी आती,
बीज से वृक्ष ,वृक्ष से फल ,फलों से बीज होते है
कोई जाता,कोई आता,यही है चक्र जीवन का ,
कभी सुख है कभी दुःख है ,कभी हम हँसते ,रोते है
जहाँ जितनी अधिक गहरी ,बनी बुनियाद होती है ,
वहां उतनी अधिक ऊंची ,बना करती इमारत है
चाह जितनी अधिक गहरी ,किसी की दिल में होती है ,
उतनी ज्यादा अधिक ऊंची ,चढ़ा करती मोहब्बत है
कोई ऊपर को चढ़ता है ,कोई नीचे उतरता है ,
ये तुम पर है ,चढ़ो,उतरो ,वही सोपान होता है
धराशायी पुरानी जब ,इमारत कोई होती है ,
तभी तो उस जगह फिर से ,नया निर्माण होता है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।