पृष्ठ

शनिवार, 6 सितंबर 2014

आशिक़ी

           आशिक़ी

ये एकतरफा भी होती है,ये दोतरफा भी होती है ,
            इसे औरत भी करती है,इसे करते मरद भी है
कभी ये जोड़ती भी है,कभी ये तोड़ती भी है,
            कभी ये देती है खुशियां,कभी देती  दरद भी है
आदमी बावला होता ,बोलती सर पे चढ़ कर है ,
            आशिक़ी कोई कहता है ,कहाती मोहब्बत भी  है ,
स्वाद इसका कुछ ऐसा  है,जो चखता याद रखता है,
            कभी मीठी ,कभी खट्टी,गरम भी है,सरद भी  है       

घोटू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।