पृष्ठ

गुरुवार, 10 जुलाई 2014

मेरा पहला डेटिंग

         मेरा पहला डेटिंग

हसीना
फंसी  ना
निकल गया ,
पसीना
दिया लंच ,
डिनर भी
दिखलाया ,
पिक्चर भी
इधर उधर ,
टहलाया
गिफ्ट दे ,
बहलाया
आइसक्रीम,
चॉकलेट
मगर नहीं
हुई'सेट'
जेब हो ,
गयी खाली
मगर घास ,
ना डाली
मुफ्त में ,
मज़ा लिया
बेवकूफ ,
बना दिया
न तो प्यार,
नहीं 'किस '
हुई टांय,
टांय फिस्स
कुछ भी ना,
कर पाये
बुध्धू बन,
घर  आये

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।