पृष्ठ

शुक्रवार, 27 जून 2014

बाकी सब ठीक है

           बाकी सब ठीक है

पंजों में सूजन है,और  दुखती  है  पिंडली
'आर्थराइटिस 'से, घुटनो की हालत है पतली
'प्रोस्टेट' बढ़ा हुआ,पाचन तंत्र  बिगड़ा है
'गॉलब्लेडर' में पथरी ,'किडनी' में लफड़ा है
श्वसन में दिक्कत है ,'लंग्स में  इन्फेक्शन '
और नहीं करता है,'हार्ट' ठीक से 'फंक्शन '
बदन में 'ओबेसिटी',बढ़ा हुआ  'ब्लडप्रेशर'
कम है 'विटामिन- डी 'और अधिक है 'शुगर '
बढ़ा 'थायराइड'है,'लिवर'भी 'वीक'  है
आँखों से कम दिखता , बाकी सब ठीक है

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।