पृष्ठ

शनिवार, 29 मार्च 2014

रिजर्वेशन -स्वर्ग का

               रिजर्वेशन -स्वर्ग का

बोला पंडित ,स्वर्ग में ,बहलायेगी मन अप्सरा ,
और नरक की यातना से,मुक्ती  भी पा लीजिये
चढ़ा  मंदिर में चढ़ावा,  ब्राह्मणो को दान दे,
रिजर्वेशन ,स्वर्ग का ,खुल्ला है ,करवा लीजिये
हमने पंडितजी से बोला ,इतनी जल्दी ना हमें ,
जिंदगी का ले रहे सुख ,हम हैं खुश इस हाल में
आएगा  जब वक़्त वो,पैसा तो ज्यादा लगेगा ,
रिजर्वेशन  स्वर्ग का ,मिल जायेगा 'तत्काल' में   

घोटू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।