पृष्ठ

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

उसकी महिमा

          उसकी महिमा
हम सब को वो ऊपरवाला
ही देता है अन्न,निवाला
करता सबका भला रहा है
वो ही दुनिया चला रहा है
कब कर देगा जेबें  खाली
कब भर दे  झोली तुम्हारी
उसकी महिमा ,कब और कैसे
तुम्हे दिलादे ,धन और पैसे
तीनो लोकों का वो शासक
सारी जगती का वो पालक
वो ही है जीवन का दाता
हंसी खुशी ,सुख दुःख दिखलाता
वो अनंत है,अविनाशी है
वो तो घट घट का वासी है
सच्चे मन से उसका वंदन
आनंदित कर देगा  जीवन

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।