सब जानने लगे हैं कि
आदमी कुत्ते को काट ले
तो खबर है
खबरों के कारोबार में
जो बिकता है, वो छपता है
इसीलिए अखबार
तय नहीं कर पाते
कि विछिप्त बलात्कारी है
या वह छप्पन वर्षीय स्त्री
जो बेघर है
----------------------------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली, 6 अगस्त 2013
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।