पृष्ठ

शुक्रवार, 7 जून 2013

मियानी

   

सफ़ेद कुर्ता और कसा पायजामा          
आप पर बहुत  फबता है ये जामा 
खींसे निपोर और हाथ जोड़ ,
आप जब मुस्कराते है 
रंगे हुये सियार नज़र आते है 
बाहर से तो दिखते है बड़े चगे 
पर आप भी जानते है और हम भी,
कि आप अन्दर से है कितने नंगे 
आपको एक मशवरा है ,
 अच्छा लगे तो मान जाइयेगा 
ज्यादा पैर मत फ़ैलाइयेगा 
वरना आपके तंग पायजामे की ,
मियानी उधड़ जायेगी 
और आपकी नंगई ,
सबके सामने नज़र आ जायेगी 

घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।