पृष्ठ

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

कुंड़लिया ----- दिलबाग विर्क


हाथी ढको नकाब से , आया है फरमान ।
है यू.पी. में चल रहा , चुनावी घमासान ।।
चुनावी घमासान , मदद मिले न सरकारी ।
ये चुनाव आयोग , दिखाता सख्ती भारी ।।
किए करोड़ों खर्च , नहीं बन पाया साथी  ।
था ये चुनाव चिह्न , इसीलिए ढका हाथी ।।

* * * * *

2 टिप्‍पणियां:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।