पृष्ठ

मंगलवार, 24 जनवरी 2012

शबनमी ये रात

बड़ी ही शबनमी-सी है ये रात,
क्यों न मचले हृदय के जज्बात,
आशा में देवी निद्रा से हसीन मुलाकात,
आँखों ही आँखों में ज्यों हो जाए बात ।

करवटों में बीते ये रात की गहराईयाँ,
एक अकेले हम और जाने कितनी परछाईयाँ,
पल-पल का सफर दुष्कर उसपे ये तनहाईयाँ,
आगोश में ले लूँ आकाश, भर लूँ अँगड़ाईयाँ ।

सरगमीं ये कैसी दिल में कैसी ये हलचल,
धड़कनों की रफ्तार यूँ बढ़ती है पल-पल,
आकस्मिक अस्थिरता पर मन है अविचल,
शबनमी ये रात है या कोई प्यारी गज़ल ।

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपका यह पोस्ट अच्छा लगा । मरे नए पोस्ट " डॉ. धरमवीर भारती" पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. ये शबनमी रात भी किसी गज़ल से कम नहीं है ... लाजवाब रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  3. ghara swpn anubhav .....kalatmak prstuti....sundar rachana ....sadar abhar.

    जवाब देंहटाएं

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।