पृष्ठ

बुधवार, 10 सितंबर 2025

श्राद्ध मनाओ 

जिन पूर्वज पुरखों के कारण पाया यह जीवन है 
जिनके कारण रक्त प्रभावित रग रग में हर क्षण है 
जिनके संचित सत्कर्मों का हम है लाभ उठाते 
उनके पावन श्री चरणों में श्रद्धा सुमन चढ़ाते 
तुम श्रद्धा से श्राद्ध पक्ष में उन्हें नमाओ शीश 
तृप्ति मिलेगी उन्हें स्वर्ग में ,देंगे वह आशीष 
उनकी मरण तिथि अवसर पर ब्राह्मण भोज कराओ 
श्रद्धा से दे दान दक्षिणा, ढेरों पुण्य कमाओ 
नाम तुम्हारे के पीछे है अब भी जिनका नाम 
अपने सभी दिवंगत पुरखों को तुम करो प्रणाम

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।