करती है मुझको बहुत सुखी,
जब बिटिया रहती है पापा
ऐसा लगता कोयल कूकी ,
जब बिटिया रहती है पापा
करती है मुझसे प्यार बहुत
रखती है साज संभाल बहुत
खुश रहती ,हरदम मुस्काती
मुझसे मिलती ,आती जाती
सेवा करने में ना चूकी,
जब बिटिया रहती है पापा
ऐसा लगता कोयल कूकी,
जब बिटिया रहती है पापा
वह बहुत चुलबुली ,खुशमिजाज
मुझको है उसे पर बहुत नाज़
सबसे मिलती है मिलनसार
करते हैं उससे सभी प्यार
आती है लहर एक खुशबू की,
जब बिटिया रहती है पापा
ऐसा लगता कोयल कूकी,
जब बिटिया कहती है पापा
ऐसा है उसमें कुछ जादू
सब रहते हैं उसके काबू
उसका व्यक्तित्व निराला है
वह जग में सबसे आला है
उसकी प्रतिभा है बहुमुखी
जब बिटिया रहती है पापा
ऐसा लगता कोयल कूकी,
जब बिटिया रहती है पापा
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।