पृष्ठ

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

हैप्पीनेस का सॉन्ग 

 हैप्पी ,मै हैप्पी 
हैप्पी , तू हैप्पी 
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी ऑल
खुशी से खुश मै
 खुशी से खुश तू 
सारी दुनिया खुशी से मालामाल 
हैप्पी मै हैप्पी 
हैप्पी तू हैप्पी 
हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल 
तो आओ खुशी से मनाएं मौज हम 
 डेली डेली डेली,रोज रोज हम 
नाचे नाचे नाचे , गाएं गाएं गाएं 
मर्जी का पीएं और मर्जी का खाएं
 खुशियां मनायें पूरे साल 
इधर तू हैप्पी, उधर मैं हैप्पी 
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल

 तुझे ना गम है ,मुझे ना गम है 
इसलिए हैप्पी हैप्पी हरदम है 
नहीं तू सॉरी, नहीं मैं सॉरी 
ना कोई झगड़ा न मारा मारी 
आपस में लुटाएं प्यार 
 इधर तू हैप्पी, इधर मैं हैप्पी
 हैप्पी हैप्पी हैप्पी संसार 
 हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी आल 
पूरी दुनिया रहे खुशहाल 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।